Site icon First Bharatiya

अपनी पढाई जारी रखने के लिए स्कूल से आने के बाद विनिशा सड़क किनारे बेचती है मूंगफली कहानी जान रो देंगे आप

6yu56uyh

दोस्तों अभी के समय में जितना लोग पढाई पर खर्चा करते है उतना किसी और चीज पर नहीं क्यूंकि प्राइवेट कोचिंग के फ़ीस दिन पर दिन इतने बढ़ रहा है की जैसे अब लग रहा है की गरीब लोग के लिए पढना बस की बात है ही नहीं ऐसे में आज इस खबर में हम बात करने वाल है एक गरीब पिता के बेटी के बारे में…

Image Credit – Twitter

दोस्तों हम जिस लड़की के बारे में बात कर रहे है उसका नाम विनिशा है. और विनिशा साऊथ इंडिया केरल की रहने वाली है और वह अभी 12वीं में पढ़ती है लेकिन विनिशा बेहद साधारण परिवार से आती है उनके पिता मजदूर है खाने के लिए कहीं से दो वक़्त की रोटी तो मिल जाता है लेकिन पढने के लिए विनिशा के पास पैसा नहीं है.

Image Credit – Twitter

दोस्तों कहा जाता है न की जब सारे रास्ते बंद हो जाते है तो अपने आप रास्ते बन जाते है जब विनिशा के पास कोई उपाय नहीं बचा तो विनिशा ने स्कूल पूरा करने एक बाद सड़क किनारे ठेला लगाकर मूंगफली बेचना शुरू कर दी और उससे जो उसको पैसा आता है उससे वो पढाई करती है.

Image Credit – Twitter

ये रूटीन विनिशा की रोज की है स्कूल से आने के बाद विनिशा अपने काम पर चले जाती है और वह काम करती है सड़क किनारे ठेला पर मूंगफली बेचने का.

Image Credit – Twitter

सड़क किनारे ठेला लगाकर बेचती है मूंगफली

Image Credit – Twitter

Exit mobile version