Site icon First Bharatiya

पटना की लड़की ने रोक दि सीएम नीतीश कुमार के रास्ता नेक सलाह दे कर उन्होंने सभी का जीता दिल

AddText 03 09 10.58.53

पटना की एक लड़की ने शनिवार को बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार का रास्‍ता रोक दिया।

Also read: आने वाले समय में सहरसा और मुजफ्फरपुर से भी चलेगी वन्दे भारत ट्रेन जान लीजिये क्या होगी रूट एवं किराया

रास्‍ता रोकने वाली यह लड़की पोस्‍टल पार्क एरिया की रहने वाली है।

Also read: MEMU Train News : भीषण गर्मी के बीच रेलवे चलाने जा रही है स्पेशल ट्रेन इन दो बड़े स्टेशनों के बीच दौड़ेगी ट्रेन, जाने…

मुख्‍यमंत्री के साथ यह वाकया तब पेश आया, जब वे पटना के टीपीएस कॉलेज में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे।

Also read: सुल्तानगंज, बरियारपुर, जमालपुर, धरहरा, अभयपुर और कजरा भागलपुर से नई दिल्ली के बीच में चलेगी स्पेशल ट्रेन, जाने समय-सारणी

मुख्‍यमंत्री के पास पहुंचकर जब लड़की ने अपनी बात रखनी शुरू की तो उनके साथ रहे सुरक्षाकर्मी अलर्ट जबकि कई लोग असहज हो गए,

Also read: Petrol Disel Price Today : खुशखबरी घट गया पेट्रोल-डीजल का दाम! जान लीजिये आपके क्षेत्रों में कितनी हुई कम

लेकिन खुद मुख्‍यमंत्री ने लड़की की बात गौर से सुनी और उसे नेक सलाह भी दी।

पटना के पोस्‍टल पार्क की रहने वाली अनन्‍या राष्‍ट्रीय स्‍तर की कराटे चैंपि‍यन है।

अनन्‍या ने बताया कि वह अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर की प्रतियोग‍िता में 12वां रैंक हासिल कर चुकी है।

अनन्‍या ने जागरण को बताया कि उसे राष्‍ट्रीय स्‍कूली गेम्‍स में चार बार पदक, राष्‍ट्रीय स्‍तर पर विश्‍वविद्यालयों

की प्रतियोगिता में उसने तीन मेडल हासिल हो चुके हैं। उसे लगातार कई बार बिहार खेल सम्‍मान से भी नवाजा गया है।

मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने अनन्‍या की बातों काे पूरी गंभीरता से सुना।

उन्‍होंने उसे बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी से मुलाकात कर बात रखने की सलाह दी। सीएम ने कहा कि शिक्षा मंत्री से मिलकर अनन्‍या अपना प्रस्‍ताव रखे।

बिहार सरकार जल्‍द ही उसके प्रस्‍ताव पर फैसला लेगी। सीएम से मिले सकारात्‍मक आश्‍वासन से अनन्‍या और उसका परिवार काफी खुश है।

Exit mobile version