Site icon First Bharatiya

सरकार ने कंपनियों को दिया आदेश आम लोगों को मिलेगी राहत 10 रूपये सस्ते होगी सरसों तेल जाने-

aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 11

इस समय देश में महंगाई आसमान को छूती नज़र आ रही है लेकिन इसी बढती महंगाई के बीच आम लोगों के लिए ये खबर राहत भरी है जी हाँ दोस्तों दरअसल अब एक बार फिर खाने के तेल के दाम कम होंगे. दरअसल, केंद्र सरकार ने खाद्य तेल निर्माताओं को एक सप्ताह के भीतर दाम कम करने को कहा है. समाचार एजेंसी पीटीआई ने खाद्य सचिव सुधांशु पांडे के हवाले से बताया कि अधिकतम खुदरा मूल्य (MRP) में 10 रुपये प्रति लीटर तक की कमी करने का आदेश दिया गया है |

Also read: बिहार को मिला 2 नए वन्दे भारत की सौगात जान लीजिये क्या होगी रूट, पटना से लखनऊ का ट्रायल कम्प्लीट!

सरकार ने दी जानकारी 

Also read: बिहार में बनकर तैयार हुआ एक और फ्लाइट रेस्टोरेंट लोगों को मिलेंगे फ्लाइट वाला फील, जाने कहाँ हुआ है चालू

खाद्य सचिव सुधांशु पांडे ने कहा, ‘हमने खाद्य तेल कंपनियों को बताया है कि पिछले एक सप्ताह में वैश्विक कीमतों में 10% की गिरावट आई है. इस गिरावट का लाभ उपभोक्ताओं को दिया जाना चाहिए. हमने कंपनियों से एमआरपी कम करने के लिए कहा है.’ 

Also read: Weather News : हो जाइए सावधान अगले 48 घंटे के अंदर इन 10 से अधिक शहरों में होने वाली है मुसलाधार बारिश, जानिये पूर्वानुमान!

सुधांशु पांडे के मुताबिक प्रमुख खाद्य तेल निर्माताओं ने पाम तेल, सोयाबीन और सूरजमुखी तेल जैसे सभी आयातित खाद्य तेलों में एमआरपी को अगले सप्ताह तक 10 रुपये प्रति लीटर तक कम करने का वादा किया है. उन्होंने बताया कि खाद्य तेलों की कीमतें कम हो जाने के बाद अन्य खाना पकाने के तेलों की दरें भी कम हो जाएंगी |

Also read: सासाराम, डीडीयू, प्रयागराज, कानपुर होते हुए यहाँ तक जायेगी ट्रेन बिहार से खुलने वाली 5 स्पेशल ट्रेन, जानिये टाइम टेबल के साथ रूट

खाने के तेल की एमआरपी सामान रखने की अपील 

इसके अलावा, सुधांशु पांडे ने निर्माताओं से देश भर में समान ब्रांडों के खाना पकाने के तेल की एक समान एमआरपी बनाए रखने के लिए भी कहा है. वर्तमान में विभिन्न क्षेत्रों में 3-5 रुपये प्रति लीटर का अंतर है. सरकार के इस निर्देश के बाद आम लोगों को बाद राहत मिलेगी | गौरतलब है कि इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने भी राज्यों से वैट कम करने की अपील की थी, ताकि लोगों को खाने के तेल की बढती कीमत से राहत मिल सके |

Exit mobile version