Site icon First Bharatiya

दोस्ती के बाद हुआ प्यार, मुस्लिम लड़की ने की हिंदू लड़के संग शादी

AddText 03 08 05.34.35

दोस्ती के बाद हुआ प्यार तो झारखंड की मुस्लिम लड़की ने तोड़ी मजहब की दीवार

Also read: Weather News : बिहार में हुई मुसलाधार बारिश अब इन जिला के लिए मौसम विभाग का नया अलर्ट, जानिये कहाँ-कहाँ होगी बारिश

और बिहार के बेगूसराय के हिंदू लड़के संग प्रेम विवाह किया। 

Also read: भागलपुर, सहरसा, मुजफ्फरपुर एवं गया होते हुए राजधानी दिल्ली तक जायेगी यह ट्रेन, जान लीजिये क्या होगी टाइम टेबल…

हिंदू रीति रिवाज से नौलखा मंदिर में दोनों ने शादी कर ली।

Also read: Train News : भागलपुर से दिल्ली के बीच चलेगी विशेष ट्रेन जान लीजिये क्या होगी रूट और समय सारणी

यह जिले में खास चर्चा का विषय बना हुआ है। बताया जाता है कि

Also read: अगर आपके भी पंखे नहीं दे रही है हवा कर दीजिए एक छोटा सा काम, देने लगेगी AC जैसी फर्राटेदार हवा, जानिये….

लड़की साहेला परवीन उर्फ शालिनी झारखंड राज्य के हजारीबाग जिले के रहने वाली है।

उसने अब शालिनी कुमारी बन बेगूसराय के नौलखा मंदिर में हिंदू रीति रिवाज के साथ जिले के फुलवड़िया थाना क्षेत्र के निपानिया गांव के रहने वाले सोहन कुमार से शादी की है।

सोहन हजारीबाग में नन बैंकिंग में काम करता था। डेढ़ साल पहले दोनों में दोस्ती हुई।

प्यार के बाद साहिला परवीन सोहन के साथ बेगूसराय पहुंची व मंदिर में शादी रचा ली।

लड़के के परिवार वाले शादी समारोह में शामिल रहे।

यह शादी जय मंगला वाहिनी सामाजिक संगठन के बैनर तले संपन्न हुई।

नवविवाहित प्रेमी जोड़े ने कहा कि मंदिर में शादी के बाद वे कोर्ट मैरिज के लिए कागजी कार्रवाई करेंगे।

संगठन के लोग भी मंदिर में शादी के दौरान मौजूद रहे। दुर्गावाहिनी के सदस्य अवनीश कुमार ने बताया कि

सोहन ने मोबाइल से बताया कि वह शादी करना चाहता है।

जांच पड़ताल के बाद उसकी शादी कराने में सहयोग दिया गया।

Exit mobile version