Site icon First Bharatiya

धड़ल्ले से बिक रहा है मात्र 429 रुपये का ये टेबल AC, गर्मी से देता है छुटकारा, 5 मिनट में कमरा हो जाएगा कूल-कूल

aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb253 11

दोस्तों अप्रैल खत्म होने वाला है | गर्मी पूरा अपना रंग दिखा रहा है | दिन पर दिन बढ़ते जाएगा | बारिश की अभी कोई खबर नहीं है ऐसे में गर्मी से बचाव के लिए आप अपनी तरफ से पूरा तैयार हो जाए क्योंकि इस बार ज़बरदस्त गर्मी पड़ने वाली है जी हाँ दोस्तों आपको बता दे कि अगर आपको भी गर्मी की चिंता सता रही है तो आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है आज हम आपको एक ऐसी चीज के बार एमे बताने जा रहे है जो आपके घर को मात्र 10 मिनट में कूल-कूल कर देगा |

Also read: Weather News : हो जाइए सावधान अगले 48 घंटे के अंदर इन 10 से अधिक शहरों में होने वाली है मुसलाधार बारिश, जानिये पूर्वानुमान!

दरअसल हम बात कर रहे है पोर्टेबल एसी के बारे में जी हाँ दोस्तों अभी मार्केट में यह एसी तहलका मचाये हुए है धड़ल्ले से बिक रहा है यह एसी और इसकी खासियत यह भी है कि यह बहुत कम जगह लेता है आप चाहे तो इसे दीवाल पर लटका सकते अहि अथवा किसी टेबल,बेंच या कुर्सी पर भी इसको रख सकते है | मात्र 10 मिनट के अन्दर में बड़ा से बड़ा घर को कर देगा कूल-कूल इसे आप यूएसबी केबल की मदद से चला सकते हैं। इसकी कूलिंग रेंज काफी अच्छी होती है और यह कम स्पेस में बेहतरीन कूलिंग करता है।

Also read: सासाराम, डीडीयू, प्रयागराज, कानपुर होते हुए यहाँ तक जायेगी ट्रेन बिहार से खुलने वाली 5 स्पेशल ट्रेन, जानिये टाइम टेबल के साथ रूट

जानकारों कि माने तो इस एयर कंडीशनर में आपको लो स्पीड, मीडल स्पीड और हाई स्पीड के ऑप्शन भी दिए जाते हैं, जिसकी मदद से आप अपने हिसाब से अपने कूलिंग की स्पीड एडजस्ट कर सकते हैं। बता दें यह थ्री-इन-वन एयर कूलिंग यूनिटी फायर, प्यूरीफायर का काम करता है। यह आप तक डस्ट फ्री हवा पहुंचाने के काम आता है, जो काफी कूल होती है। इसके एक बटन के इस्तेमाल से आप इसकी बॉडी को भी एडजस्ट कर सकते हैं, जिसमें पुष कर इसे एक्सेस भी किया जा सकता है। वहीँ अगर हम इसकी कीमत की बात करें तो इसे आप मात्र 429 रूपये में खरीद सकते है |

Also read: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी : बिहार में बना शानदार राज्य से सबसे बड़ा मॉल, इसमें लोगों को मिलेगी पीवीआर की सुविधा सहित ये चीजें,जाने…

Also read: बिहार में बनकर तैयार हुआ एक और फ्लाइट रेस्टोरेंट लोगों को मिलेंगे फ्लाइट वाला फील, जाने कहाँ हुआ है चालू
Exit mobile version