Site icon First Bharatiya

बिहार के बरौनी में आज मुख्यमंत्री नितीश कुमार और मंत्री शाहनवाज़ हुसैन ने किया पेप्सी प्लांट का उद्घाटन

aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb251 27

सालों बाद आज बिहार के लोगों को सपना हुआ साकार जी हाँ दोस्तों आज बिहार के बरौनी में मुख्यमंत्री नितीश कुमार एवं उद्योगमंत्री शाहनवाज़ हुसैन की उपस्थिति में पेप्सी प्लांट का उद्घाटन किया गया | बिहार के लोगों का सपना साकार हुआ बिहार के हर एक बेरोजगार की यही मांग रहती हैं कि बिहार में भी अधिक से अधिक फैक्ट्री लगे कम्पनी स्थापित हो जिससे बिहार के लोगों को रोजगार के लिए दुसरे जगह जाने की जरूरत न पड़े |

Also read: Bihar Weather Report : बिहार में होने वाली है मुसलाधार बारिश लोगों को मिलने वाली है गर्मी से छुटकारा!

पेप्सी प्लांट के उद्घाटन के लिए एक दिन पहले से ही तिथि का एलान कर दिया गया था जी हाँ दोस्तों इसके लिए 14 अप्रैल को ही बता दिया गया था कि 15 अप्रैल को 12 बजे में नितीश कुमार और शाहनवाज़ के साथ-साथ अन्य आतिथिगण की उपस्थिति में बिहार के बरौनी में बने शनदार पेप्सी प्लांट का उद्घाटन किया गया |

550 करोड़ की लागत से बना है पेप्सी प्लांट :

इसके निर्माण सालों पहले से चल रहा है वहीँ अगर हम इसके निर्माण में कुल लागत की बात करें तो इसका निर्माण कुल 550 करोड़ की लागत से की गई है | और इसकी खासियत की बात करें तो इसमें यह खास बात होगी कि 1 मिनट में 800 बोतल तैयार कर इसी मार्केट में भेजा जायेगा।

Exit mobile version