Site icon First Bharatiya

51 साल पुराना ट्रेन राजधानी एक्सप्रेस का बंद हो जाएगा परिचालन उसके बदले चलेगी ये ट्रेन

aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 28

राजधानी पटना सहित पुरे भारत में अब राजधानी एक्सप्रेस (Rajdhani Express) का परिचालन बंद होने जा रहा है जीई हाँ दोस्तों उसके जगह पर अब भारतीय रेलवे वन्दे भारत एक्सप्रेस (vande bharat express) चलाने जा रही है | बहुत जल्द आपको राजधानी एक्सप्रेस (Rajdhani Express) की जगह पर वन्दे भारत ट्रेन देखने को मिलेगा |

Also read: Bihar Weather Update : अच्छी खबर बिहार के इन १२ जिलों में होने वाली है तगड़ी बारिश गिरेंगे ओला पत्थर, जाने अपने क्षेत्रों का हाल?

जाने क्या है खासियत…..

Also read: Bihar Weather Update : खुशखबरी बिहार के इन 10 जिला में होगी बारिश, इन 8 जिला में चलेगी लू , जाने पूरी अलर्ट

भारतीय रेलवे के एक वरीय अधिकारी ने बताया है कि वन्दे भारत ट्रेन राजधानी ट्रेन की अपेक्षा में बहुत ही बेहतरीन विकल्प है क्योंकि इस ट्रेन में सेल्फ प्रोपेल्ड इंजन तकनीक की भी सुविधा उपलब्ध है | और इस ट्रेन में राजधानी एक्सप्रेस (Rajdhani Express) की तुलना में रफ़्तार भी अधिक है | और यह ट्रेन उससे लगभग ढाई से तीन घंटे पहले पंहुचने के कारण वन्दे भारत यात्री की पसंद बनी है |

Also read: इस तपती गर्मी में आराम से करना चाहते है सफर, रेलवे चलाने जा रही गोंदिया-छपरा के साथ-साथ कई सारे स्पेशल ट्रेन, जानिये….

50 साल पुराना इतिहास है राजधानी एक्सप्रेस का :

Also read: सासाराम, डीडीयू, प्रयागराज, कानपुर होते हुए यहाँ तक जायेगी ट्रेन बिहार से खुलने वाली 5 स्पेशल ट्रेन, जानिये टाइम टेबल के साथ रूट

दोस्तों राजधानी एक्सप्रेस (Rajdhani Express) आज की नहीं बनी है बल्कि आजादी के समय के कुछ दिन बाद ही यह ट्रेन पटरीपर दौड़ने लगी थी | दरअसल 1 मार्च, 1969 को उस समय के रेल मंत्री राम सुभग सिंह (Rail Minister Ram Subhag Singh) ने हरी झंडी दिखा कर इस ट्रेन का पहला बार पटरी पर चलने को लेकर आदेश दिया था जो कि आज तक कायम है | आज भारत के अलग-अलग राज्यों के लिए पुरे भारत में करीब 20 से ऊपर राजधानी एक्सप्रेस (Rajdhani Express) का परिचालन हो रहा है |

Exit mobile version