Site icon First Bharatiya

GOOD NEWS : ट्रेन में खाना ले जाने का झंझट हुआ खत्म! अब से मिलेगा ताजा खाना

aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb252 14

भारतीय रेल : यात्रिगन कृपया ध्यान दे! अब आपका सफर और भी आसान और आनंददायक होने वाला है क्योंकि भारतीय रेल ने यात्रिओ को सुविधा को देखते हुए आज से रेलवे ने एक बड़ी सुविधा को फिर से शुरू कर दिया है. इंड‍ियन रेलवे (Indian Railways) की तरफ से फैसला क‍िया गया है क‍ि आईआरसीटी (IRCTC) 14 फरवरी यानी आज से सभी ट्रेनों में यात्र‍ियों को पका हुआ खाना मिलने लगा है. गौरतलब है कि महामारी के कारण 23 मार्च 2020 को रेलवे की तरफ से खान-पान की सेवाओं को निलंबित कर दिया गया था |

Also read: Weather News : हो जाइए सावधान अगले 48 घंटे के अंदर इन 10 से अधिक शहरों में होने वाली है मुसलाधार बारिश, जानिये पूर्वानुमान!

महामारी धीरे-धीरे कम होती हुई दिखाई दे रही है | ऐसे में जिंदगी की रफ्तार तेज हो रही है. कोव‍िड के मामलों में ग‍िरावट को देखते हुए कोव‍िड प्रत‍िबंधों में ढ‍िलाई के साथ ही रेलवे की तरफ से ट्रेन में पके भोजन की सर्व‍िस को पूरी तरह बहाल करने का न‍िर्णय ल‍िया गया है. आईआरसीटीसी की तरफ से ट्रेनों में पका हुआ भोजन फ‍िर से मुहैया कराने के ल‍िए पूरी तैयार‍ियां कर ली गई हैं. और आज से ये सर्विस शुरू भी कर दी गई है. अभी तक 80 प्रत‍िशत ट्रेनों में कुक्‍ड फूड (Cooked Food) की सुव‍िधा उपलब्‍ध कराई जा रही थी.

Also read: Bihar Weather Update : अच्छी खबर बिहार के इन १२ जिलों में होने वाली है तगड़ी बारिश गिरेंगे ओला पत्थर, जाने अपने क्षेत्रों का हाल?

सफाई के लिए उठाया जाएगा यह कदम !

Also read: सासाराम, डीडीयू, प्रयागराज, कानपुर होते हुए यहाँ तक जायेगी ट्रेन बिहार से खुलने वाली 5 स्पेशल ट्रेन, जानिये टाइम टेबल के साथ रूट

दरअसल, अब रेलवे दोगुनी तैयारी के साथ रफ्तार बढ़ा रहा है. इससे पहले रेलवे की तरफ से स्‍टेशनों की सफाई को लेकर कदम उठाया गया था. नए नियम के अनुसार, यद‍ि कोई व्यक्ति रेलवे परिसर में गंदगी करता हुआ दिखा तो, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. गंदगी फैलाने वाले लोगों के लिए National Green Tribunal (नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल) ने कड़ा कदम उठाया है, इसके तहत अब कचरा फैलाने वाले लोगों के खिलाफ कड़े कदम उठाए जाएंगे |

Also read: बिहार में बनकर तैयार हुआ एक और फ्लाइट रेस्टोरेंट लोगों को मिलेंगे फ्लाइट वाला फील, जाने कहाँ हुआ है चालू

Exit mobile version