Site icon First Bharatiya

कोरोना से बिहार के एक औऱ IAS अधिकारी की मौत, नहीं रहे रविशंकर चौधरी

AddText 04 27 07.45.39

कोरोना ने बिहार के एक औऱ आईएएस अधिकारी की जान ले ली है. स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त सचिव रविशंकर चौधरी की मौत कोरोना से हो गयी है. 58 साल के रविशंकर चौधरी कोरोना से संक्रमित होने के बाद अस्पताल में भर्ती थे,

Also read: Vande Bharat Express : भागलपुर – हावड़ा के बीच चलाई जायेगी वन्दे भारत एक्सप्रेस, बचेंगे समय मिलेगी लग्जरी सुविधा, जानिये….

जहां आज उनकी मौत हो गयी. कोरोना से संक्रमित होकर बिहार में अब तक दो आईएएस अधिकारियों की मौत हो चुकी है.

Also read: भागलपुर से राजधानी पटना और दिल्ली के लिए सफ़र करना हुआ आसान जान लीजिये समय-सारणी और टाइम टेबल…

रविशंकर चौधरी मूलतः बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी थे. 2011 में उन्हें आईएएस में प्रोन्नति मिली थी. उन्हें स्वास्थ्य विभाग में तैनात किया गया था. कोरोना से संक्रमित होने के बाद उन्हें पटना एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी मौत हो गयी है. समाचार एजेंसी ANI ने ये खबर दी है.

Also read: Mumbai-Howrah Duronto Express : दो दिनों तक रद्द रहेगी ये लम्बी दुरी की ट्रेनें जान लीजिये पूरी बात…

इससे पहले बिहार के एक और आईएएस अधिकारी विजय रंजन की भी मौत कोरोना के संक्रमण के कारण हो गयी थी. पंचायती राज विभाग में निदेशक के पद पर तैनात विजय रंजन की भी मौत एम्स में इलाज के दौरान हो गयी थी.

Also read: Petrol Disel Price : इन जगहों पर लगातार कम रहे तेल की कीमत, इन शहरों में हो रही महंगा जाने आपके क्षेत्रो में कितनी है भाव…

Input :- daily bihar

Exit mobile version