Site icon First Bharatiya

जिसका डर था वही हुआ, इलेक्शन वाले पांच राज्यों में कोरोना विस्फोट

AddText 04 26 12.08.56

आखिरकार वही हुआ, जिसका डर था। सरकार और चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल, असम और पुडुचेरी में लोगों की जान जोखिम में डाल दी है। करीब डेढ़ महीने से जारी चुनावी कार्यक्रम अब जनता के लिए जानलेवा साबित होने लगा है।

Also read: झाझा-किउल-बरौनी से होते हुए सियालदह-जयनगर के बीच चलाई जायेगी समर स्पेशल ट्रेन, जन ले क्या होगी Time Table और रूट

ये हम नहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े बता रहे हैं। विधानसभा चुनाव वाले 5 राज्यों के 1 अप्रैल से 14 अप्रैल तक के आंकड़े देखने से पता चलता है कि प. बंगाल में 420%, असम में 532%, तमिलनाडु में 159%, केरल में 103% व पुडुचेरी में 165% कोरोना केस बढ़ गए।

Also read: MEMU Train News : भीषण गर्मी के बीच रेलवे चलाने जा रही है स्पेशल ट्रेन इन दो बड़े स्टेशनों के बीच दौड़ेगी ट्रेन, जाने…

औसत के तौर पर देखें तो इन 5 राज्यों में मौतों में भी 45%का इजाफा हुआ है और ये तो अभी महज शुरुआत है। आने वाले समय में स्थितियां और भी ज्यादा बिगड़ने ही वाली हैं।

Also read: सुल्तानगंज, बरियारपुर, जमालपुर, धरहरा, अभयपुर और कजरा भागलपुर से नई दिल्ली के बीच में चलेगी स्पेशल ट्रेन, जाने समय-सारणी

अगर इन चुनावी राज्यों में ये रैलियां और भीड़ जुटाकर सभाएं नहीं होतीं तो न जाने कितनों की जान बचाई जा सकती थी। फिलहाल इन पांचों राज्यों में कोरोना विस्फोट हो चुका है। अब देखना ये है कि ये चुनाव कितनों को पॉजिटिव करेंगे और कितनों की जान लेंगे।

Also read: जाना चाहते है मुंबई तो जान लीजिये यह खबर रेलवे ने कर दिया वादा एलान चलाने जा रही है 8 विशेष ट्रेन, जानिये रूट और टाइमिंग

Exit mobile version