Site icon First Bharatiya

खुशखबरी! मोदी सरकार आपको देगी 10 हजार रुपये, लाभ उठाने के लिए घर बैठे करना होगा बस ये काम

aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb252 36

अभी पुरे भारत में लगभग पिछले दो साल से महामारी आने के कारण सभी लोग परेशान है काम धंधे सही से चल नहीं रहे है | जैसा की हम सब जानते है की देश में अब भी बड़े पैमाने पर ऐसे लोग हैं, जो रेहड़ी-पटरी या फिर खोमचा लगाकर (Street Vendors) अपने परिवार का गुजारा करते थे, लेकिन उनका कारोबार शुरू नहीं हो पाया है. ऐसे लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है. केंद्र सरकार सीधे आपके खाते में 10 हजार रुपये (Financial Support) भेजेगी.

Also read: इस तपती गर्मी में आराम से करना चाहते है सफर, रेलवे चलाने जा रही गोंदिया-छपरा के साथ-साथ कई सारे स्पेशल ट्रेन, जानिये….

जानकरी के अनुसार देश के गरीबों और आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों के लिए केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) ने कई तरह की योजनाओं की शुरुआत की है. इनमें पीएम स्वनिधि योजना (PM Svanidhi Scheme) एक है. इस योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर्स को 10,000 रुपये तक की आर्थिक मदद दी जाती है. अगर आप इस लोन को समय से वापस कर देते हैं तो सब्सिडी भी दी जाती है. इस योजना का लाभ लेन के लिए आपको अपना मोबाइल नंबर आधार से लिंक (Aadhaar Mobile Number link) करना होगा |

Also read: Bihar Weather Update : खुशखबरी बिहार के इन 10 जिला में होगी बारिश, इन 8 जिला में चलेगी लू , जाने पूरी अलर्ट

इस यिजना की डिटेल्स

नहीं देनी होती कोई गारंटी :

मीडिया रिपोर्ट की माने तो इस स्कीम के तहत स्ट्रीट वेंडर्स को एक साल के लिए 10,000 रुपये तक का लोन बिना किसी गारंटी (Guarantee free Loan) के दिया जाता है. इसमें लोन का भुगतान मासिक आधार पर कर सकते हैं. अगर स्ट्रीट वेंडर पीएम स्वनिधि स्कीम में मिलने वाले लोन का नियमित पुनर्भुगतान (Loan Repayment) करता है तो उसे 7 फीसदी की दर से सालाना ब्याज सब्सिडी (Subsidy on Interest) देने का प्रावधान है. ब्याज सब्सिडी की राशि सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट (DBT) में तिमाही आधार भेजी जाएगी |

Also read: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी : बिहार में बना शानदार राज्य से सबसे बड़ा मॉल, इसमें लोगों को मिलेगी पीवीआर की सुविधा सहित ये चीजें,जाने…

Also read: बिहार को मिला 2 नए वन्दे भारत की सौगात जान लीजिये क्या होगी रूट, पटना से लखनऊ का ट्रायल कम्प्लीट!
Exit mobile version