Site icon First Bharatiya

बिहारवासियो के लिए अच्छी खबर : बिहार के इन जिलों से झारखण्ड, यूपी और ओडिसा के लिए चलेंगी बसें जाने किराया

aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb258 1

बिहारवासी के लिए अच्छी खबर है जी हाँ दोस्तों ! आपको बता दे की परिवहन विभाग बिहार से उत्तर प्रदेश के गाजीपुर, भदोही, लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, सारनाथ, नोएडा, देवरिया, रामनगर व बलिया के लिए विशेष बसों का परिचालन करेगा। इसकी तैयारियां अंतिम चरण में है। साथ ही ओडिसा व पश्चिम बंगाल के कई शहरों के लिए बस चलाए जाने की योजना है।  अगर सबकुछ ठीक-ठाक रहा तो आने वाले कुछ महीनों में रांची, बोकारो, धनबाद, हजारीबाग जैसे शहरों की यात्रा बेहद आसान हो जाएगी |

खासकर उत्‍तरी बिहार से झारखंड के विभिन्‍न शहरों सफर अपेक्षाकृत कम किराये में संभव हो सकेगा. जी हां! बिहार सरकार जल्‍द ही उत्‍तरी बिहार के 8 जिलों से झारखंड के विभिन्‍न शहरों के लिए बस सेवा शुरू करने की तैयारी में है. बिहार राज्‍य पथ परिवहन विभाग लोगों को जल्‍द ही इसकी सौगात देगा. बिहार के कुछ जिलों से अभी भी झारखंड के लिए सीधी बस सेवा है. अब इसे और विस्‍तार देने की तैयारी है |

बिहर के अलग-अलग जगहों पर जायेगी बसें

जानकारी के अनुसार प्राधिकार की ओर से पटना के अलावा आरा, बक्सर, सासाराम, भभुआ, डेहरी, बिहारशरीफ, जहानाबाद, गया, औरंगाबाद, नवादा, मुंगेर, सिवान, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, मधुबनी रांची, देवघर, गुमला, टाटा, बोकारो, धनबाद, हजारीबाग के लिए परमिट निर्गत किया जाएगा।

योजना के तहत उत्‍तरी बिहार के मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, रक्‍सौल, बेतिया, सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्‍तीपुर और मधुबनी से झारखंड के लिए सीधी बस सेवा शुरू की जाएगी. बस सेवा प्रारंभ होने से इन जिलों से झारखंड की राजधानी रांची समेत धनबाद, बोकारो, देवघर, हजारीबाग जैसे श्‍हरों की यात्रा करना पहले के मुकाबले आसान हो जाएगा. अभी इन जिलों से झारखंड के विभिन्‍न शहरों का सफर ज्‍यादातर ट्रेनों से ही संभव है. बताया जाता है कि प्रदेश के तकरीबन 200 रूट पर बस सेवा शुरू करने की तैयारी है.

बिहार से झारखंड और ओडिसा के लिए इस रूय पर जायेगी बसें

बिहार से उत्तर प्रदेश के लिए इस रूट पर जायेगी बसें

Exit mobile version