Site icon First Bharatiya

खुशखबरी : महिलाओं की खुल गई किस्मत, अब हर महीने मिलेगी 4500 रुपये पेंशन, जानिए पूरी डिटेल्स…

aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb251 36

अभी के समय में हर लोगों को अपनी भविष्य के चिंता होती है बता दे लोग कहीं कुछ पैसे इन्वेस्ट करते है तो उम्मीद लगाये रहते है की अच्छी खासी उससे रिटर्न मिल सके ऐसे ही कुछ ऐसी संस्थाएं भी होती है, जो झांसा देकर निवेश तो करा लेती है, लेकिन भाग जाती हैं। इस बीच हम एक ऐसी स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप मालामाल हो जाएंगे। अगर आप कहीं जॉब करते हैं और आपकी पत्नी घर पर रहती हैं तो फिर यह खबर आपके लिए बहुत मायने रखती है। छोटा सा निवेश कर आप अपनी पत्नी के भविष्य को उज्जवल बना सकते हैं।

Also read: अगर आपके भी पंखे नहीं दे रही है हवा कर दीजिए एक छोटा सा काम, देने लगेगी AC जैसी फर्राटेदार हवा, जानिये….

ऐसे में अपनी पत्नी के नाम पर आप न्‍यू पेंशन सिस्‍टम अकाउंट ओपन कर सकते हैं। पत्नी की उम्र 60 साल होने पर एनपीएस एक मुश्त रकम देगा और हर महीना मोटी पेंशन भी खाते में आएगी। आप न्यू पेंशन सिस्ट अकाउंट में सुविधा के मुताबिक हर महीने या सालाना रकम जमा कर सकते हैं। आप सिर्फ 1,000 रुपये से भी पत्नी के नाम पर NPS अकाउंट खोल सकते हैं। 60 वर्ष की उम्र में NPS अकाउंट मैच्योर हो जाता है।

Also read: Weather News : बिहार में हुई मुसलाधार बारिश अब इन जिला के लिए मौसम विभाग का नया अलर्ट, जानिये कहाँ-कहाँ होगी बारिश

जानिये पूरी प्रक्रिया :

आपकी पत्नी की उम्र 30 साल है और आप उनके NPS अकाउंट में हर महीने 5000 रुपए का निवेश करते हैं। अगर उन्हें निवेश पर सालाना 10 प्रतिशत रिटर्न मिलता है तो 60 साल की उम्र में उनके अकाउंट में कुल 1.12 करोड़ रुपये होंगे। उनको इसमें से लगभग 45 लाख रुपये आसानी से मिलेंगे। सबसे खास बात है कि हर महीना पत्नी को जीवनभर 45000 रुपये पेंशन मिलती रहेगी।

Also read: MEMU Train News : भीषण गर्मी के बीच रेलवे चलाने जा रही है स्पेशल ट्रेन इन दो बड़े स्टेशनों के बीच दौड़ेगी ट्रेन, जाने…

Also read: Bihar Weather News : एका-एक मौसम ने बदला मिजाज पुरे बिहार को मिली राहत, आज इन जगहों पर आंधी तूफ़ान के साथ होगी बारिश बरसेंगे ओला पत्थर

Exit mobile version