Site icon First Bharatiya

दानापुर पीपापुल हादसा : गंगा नदी से सवारी गाड़ी निकाली गयी, गोताखोरों ने 8 शव भी बाहर निकाला

AddText 04 23 11.44.10

दानापुर पीपापुल हादसा मामले में अपडेट आया है। जेसीबी की मदद से गंगा नदी में डूबी सवारी गाड़ी को बाहर निकाल लिया गया है। स्थानीय  गोताखोर और एनडीआरएफ की मदद से गंगा नदी से 8 शवों को भी निकाला गया है।

Also read: झाझा-किउल-बरौनी से होते हुए सियालदह-जयनगर के बीच चलाई जायेगी समर स्पेशल ट्रेन, जन ले क्या होगी Time Table और रूट

अन्य शव को निकालने की कवायद जारी है। घटनास्थल पर एनडीआरएफ की टीम की मदद से रेस्क्यू किया जा रहा है। घटनास्थल पर दानापुर विधायक रीतलाल यादव भी मौजूद है। वही घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ देखी जा रही है। 

Also read: सुल्तानगंज, बरियारपुर, जमालपुर, धरहरा, अभयपुर और कजरा भागलपुर से नई दिल्ली के बीच में चलेगी स्पेशल ट्रेन, जाने समय-सारणी

गौरतलब है कि सवारी गाड़ी पर 20 लोग सवार थे। सभी शादी समारोह से लौट रहे थे तभी सवारी गाड़ी अनियंत्रित हो गई और पीपापुल के रेलिंग को तोड़ते हुए गंगा में समा गई। सवारी गाड़ी की छत पर जो लोग सवार थे उन्होंने किसी तरह अपनी जान तो बचाई

Also read: बिहार के लोगों के लिए खुशखबरी इन दो जिला को मिलने वाली है तोहफा जयनगर से दिल्ली के बीच 130 Km की रफ़्तार से दौड़ेगी वन्दे भारत एक्सप्रेस

लेकिन जीप के अंदर बैठे लोग गंगा में डूब गए। स्थानीय गोताखोर और एनडीआरएफ ने जेसीबी की मदद से सवारी गाड़ी को गंगा से बाहर निकाला वही 8 शवों को भी निकाला गया है जबकि अन्य शवों की तलाश जारी है। 

Also read: Petrol Disel Price Today : खुशखबरी घट गया पेट्रोल-डीजल का दाम! जान लीजिये आपके क्षेत्रों में कितनी हुई कम

Input:- first bihar.

Exit mobile version