Site icon First Bharatiya

बिहार के इस जिले में बेहद सस्ता मिल रहा सब्जी मूली दो रुपये तो फूल गोभी पांच रुपये किलो, किसान हुए निराश

aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 14 6

बिहार :- एक तो किसान को वर्षा के कारण नुक्सान सहना पड़ा है और ऊपर से अब सही कीमत नहीं मिल रहा इसी के वजह से किसान निराश है | हम बात कर रहे है बिहार के समस्तीपूर जिले के ताजपुर सब्जीमंडी जहाँ एकाएक सब्जी के कीमतों पर भारी गिरावट हो गयी | बता दे की मूली थोक भाव में दो रुपये किलो एवं फूलगोभी न्यूनतम पांच रुपये प्रति किलो की दर से बिकने लगे। वहीं बैगन न्यूनतम 10 रुपये किलो बिका। बता दे की कीमत में अचानक आयी इस गिरावट ने आसपड़ोस के सब्जी उत्पादक किसानों के हाथ निराशा लगी है | जिससे आस-पास के किसान काफी दुखी है |

ज्ञात हो की रविवार के दिन सभी सब्जी खास कर फूल गोभी 50 रुपये से शुरू होकर 15 रुपये तक और बैगन 30 रुपये से शुरू होकर 20 रुपये तक बिका था। और सोमवार को अचानक इसका रेट 2 रुपये किलो और पांच रुपये किलो हो गया जिससे अब सभी किसान सब को इस बात की चिंता सताने लगी है की अगर ऐसा रहा तो हमारा लागत भी ऊपर नहीं हो पायेगा और हमलोग अगला खेती कैसे कर पायेंगे |

किसानो ने बताया क्यों कम हुआ दाम ?

किसानो के दाम घटने के बारे में बताना है की इस दाम के गिरने का सबसे बड़ा कारण यह है की अभी सारे सब्जी खास कर फूल गोभी और मूली आवयश्कता के अनुसार निकल रही है इसी के वजह से यहाँ के सब्जीमंडी में दुसरे जगह के वयपारी नहीं आते है | और हमलोगों को निम्न कीमतों पर ही बेचना पड़ता है |

Exit mobile version