Site icon First Bharatiya

Corona update : दुनिया भर में भारत दूसरे नंबर पर, बीते 24 घंटे में मिले रिकॉर्ड 2.61 लाख नए मरीज, 1501 मौतें

corona virus patna bihar 1617759356

देश भर में कोरोना महामारी खतरनाक रूप लेती नजर आ रही है. हर दिन रिकॉर्ड मरीज मिलने का सिलसिला जारी है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा अपडेट के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना के 2 लाख 61 हजार 500 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं इस दौरान कोरोना से 1501 लोगों की मौत हुई है.

Also read: Petrol Disel Price Today : खुशखबरी घट गया पेट्रोल-डीजल का दाम! जान लीजिये आपके क्षेत्रों में कितनी हुई कम

इसके साथ ही कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों के मामले में भारत दूसरे नंबर पर आ गया है. पहले नंबर पर अमेरिका है जहां कोरोना के अबतक कोरोना के 32,372,119  मामले दर्ज किए गए हैं. यहां अबतक कोरोना से 580,756 लोगों की मौत हो चुकी है.

Also read: झाझा-किउल-बरौनी से होते हुए सियालदह-जयनगर के बीच चलाई जायेगी समर स्पेशल ट्रेन, जन ले क्या होगी Time Table और रूट

अमेरिका में कोरोना से 24,905,332 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि  6,886,031 सक्रिय मामले हैं. भारत में अबतक कुल कोरोना के 14,782,461 मामले हैं. 177,168 लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई है. 12,805,094 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं और सक्रिय मामलों की संख्या 1,800,199 है.

Also read: प्यार में नहीं मायने रखता जात-पात और काला गोरा ”सात समंदर पार” से भारत में ब्याह ले आया दुल्हनिया, दुल्हन को खूब पसंद आया भारतीय परंपरा!

इधर भारत में केंद्र सरकार के बेड्स और ऑक्सीजन संबंधी दावों के बीचकई राज्यों में ऑक्सीजन की किल्लत के मामले सामने आए हैं.

Also read: आने वाले समय में सहरसा और मुजफ्फरपुर से भी चलेगी वन्दे भारत ट्रेन जान लीजिये क्या होगी रूट एवं किराया

महाराष्ट्र सरकार ने केंद्र सरकार से एयरलिफ्ट कर 1200 से 1500 मेट्रिक टन ऑक्सजीन की मांग की है. उधर, एमपी के शहडोल में भी 6 कोविड मरीजों की ऑक्सीजन की कमी के चलते मौत हो गई है.

Exit mobile version