Site icon First Bharatiya

गाय के गोबर से दोनों भाई बना करोड़पति जानिए कैसे गाय के गोबर से दोनों भाई बने करोड़पति

aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 1 4

क्या आपको लगता है कि गोवर से कुछ नहीं होने वाला गोबर भी आमदनी का एक बहुत बड़ा जरिया है आइए हम बताते हैं इन दोनों भाई का गोबर से करोड़पति बनने तक का सफर दोनों भाइयों जिसका नाम है मुकेश साहनी और मनीष साहनी वह दोनों वर्मी कंपोस्ट का काम करते हैं और गोबर से लाखों रुपए कमाते हैं मुकेश बताते हैं कि जब हम गांव आया करते थे तो देखते थे कि गोबर का ढेर सड़क किनारे वैसे ही पड़ा रहता था |

Also read: घर की आर्थिक स्थिति थी खराब पिता करते थे चीनी मील में काम, बेटी ने खूब मेहनत की और पास की UPSC परीक्षा बनी आईएएस अधिकारी

उनके दिमाग में एक दिन अचानक वर्मी कंपोस्ट बनाने का आइडिया आया है वह बताते हैं कि गांव के लोग गोबर को अधिक से अधिक goitha ठोक कर जलावन के काम में आते हैं | बहुत लोग तो वैसे ही खेत में फेंक देते हैं और सड़क किनारे ढेर बना कर रखे रहते हैं उसी सब को देख कर मुकेश साहनी के दिमाग में एक दिन अचानक वर्मी कंपोस्ट बनाने का आईडिया आया

Also read: पापा, IAS बन गया हूं…चिलचिलाती धुप में मजदूरी कर रहे थे पिता, आया बेटा का फ़ोन ख़ुशी के मारे खेत में ही निकले ख़ुशी के आंसू….पढ़िए कहानी

मनीष और मुकेश दोनों भाई बहुत अच्छी कमाई ही नहीं कर रहे है बल्कि वह दोनों भाई गोबर के अच्छे रेट भी दे रहे हैं उससे ग्रामीण को भी बहुत सारी फायदा हो रही है जैसे एक टेलर गोबर को पंद्रह ₹100 दे रहे हैं ऐसे में सारे ग्रामीणों उन्हें से गोबर बेच रहे हैं | दोनों भाइयों का बिजनेस है गांव से चलकर शहर की ओर चल दिए और शहर से विदेशों में भी मांग की जा रही है मुकेश वर्मी कंपोस्ट खाद बनाने के साथ-साथ वह अब केचुआ पालने का भी बिजनेस कर रहे हैं |

Also read: रिक्शा चलाकर-दूध बेचकर खूब संघर्ष करके बने मास्टर रिटायर हुए तो, गरीब बच्चे में बाँट दिए रिटायरी में मिले 40 लाख रूपये!

Exit mobile version