Site icon First Bharatiya

रेल यात्रिओ के लिए अच्छी खबर : फिर से पुराने किराए पर चलेंगी ट्रेन, बंद होगा जनरल टिकट – जानें पूरी डिटेल्स

aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 1 2

अगर आप भी भारतीय रेलवे में सफ़र करते है तो आपके लियें ये खबर जरूरी है : क्योंकि हाल ही में रेल मंत्रालय ने अपना बड़ा फैसला लेते हुए फिर रेगुलर ट्रेनों को शुरू कर दिया है. जानकारी दी गई है कि कुछ दिनों के अंदर ही 1700 से अधिक ट्रेनें, रेगुलर ट्रेनों के तौर पर फिर से चालू कर दी जाएंगी |

Also read: सासाराम, डीडीयू, प्रयागराज, कानपुर होते हुए यहाँ तक जायेगी ट्रेन बिहार से खुलने वाली 5 स्पेशल ट्रेन, जानिये टाइम टेबल के साथ रूट

कोरोना को लेकर रेगुलर ट्रेनों पर प्रतिबंध लगा दी गई थी. इसकी जगह स्पेशल ट्रेने चलाई जा रही थीं. लेकिन अब क्योंकि कोरोना की भी स्थिति पहले से बेहतर है | ऐसे में रेल मंत्रालय ने बड़ा फैसला लेते हुए फिर रेगुलर ट्रेनों को शुरू कर दिया है | जानकारी दी गई है कि कुछ दिनों के अंदर ही 1700 से अधिक ट्रेनें, रेगुलर ट्रेनों के तौर पर रिस्टोर कर दी जाएंगी | मतलब अब बिलकुल पहले के जैसा क्र दिया जाएगा |

Also read: Bihar Weather Update : खुशखबरी बिहार के इन 10 जिला में होगी बारिश, इन 8 जिला में चलेगी लू , जाने पूरी अलर्ट

जैसे चलती थी वैसे ही फिर शुरू होगी ट्रेन :

जानकारी के अनुसार जारी सर्कुलर में ये भी स्पष्ट कर दिया गया है अब फिर प्री कोविड वाले रेट लागू कर दिए गए हैं. मतलब अभी तक जो स्पेशल किराया दिया जा रहा था, अब वो बदल जाएगा और फिर रेगुलर किराया देना होगा. इस सब के अलावा अब जनरल टिकट वाला सिस्टम भी खत्म होने जा रहा है. कहा गया है कि अब सिर्फ रिजर्व और वेटिंग टिकल वालों को ही यात्र करने की अनुमति रहेगी. जनरल क्लॉस वाली टिकट मौजूद नहीं रहने वाली है |

Also read: इस तपती गर्मी में आराम से करना चाहते है सफर, रेलवे चलाने जा रही गोंदिया-छपरा के साथ-साथ कई सारे स्पेशल ट्रेन, जानिये….

Also read: Bihar Weather Update : अच्छी खबर बिहार के इन १२ जिलों में होने वाली है तगड़ी बारिश गिरेंगे ओला पत्थर, जाने अपने क्षेत्रों का हाल?
Exit mobile version