Site icon First Bharatiya

कनाडा में रहने वाले इस शख्स ने अपने गाडी के नेमप्लेट पर BIHAR लिख जाहिर कर रहे अपनी जन्मभूमि से प्यार

aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 33 3

लोग सही कहते है आप कही भी रहो लेकिन आपको अपने जन्मस्थल से प्यार जरूर रहता है | आज आपको ऐसे ही शख्स से मिल्बने जा रहे है जो की रहते तो है कनाडा में लेकिन वह मूल रूप से बिहार के वाशी है | और वह अपने गाड़ी के नंबर प्लेट पर बिहार लिखबा कर जाहिर कर रहे है | भारत में गाड़ियों की नंबर प्लेट (Number Place) के साथ नए-नए प्रयोग अक्सर देखने में आ जाते हैं | हालांकि, फैंसी नंबर प्लेट पर चालान भी कटता है, लेकिन इसके बावजूद लोग अपना शौक पूरा करने से पीछे नहीं हटते. कनाडा (Canada) में भी एक इंडियन अपने इस शौक को लेकर चर्चा में है. मूल रूप से बिहार के रहने वाले इस शख्स ने अपनी कार की नंबर प्लेट पर ‘बिहार’ लिखवा रखा है |

कनाडा (Canada) में रहने वाले इस शख्स ने अपनी कार की नंबर प्लेट पर ‘BIHAR’ लिखवाया है. वीडियो के जरिए उसने विस्तार से बताया कि आखिरकार कनाडा में ये कैसे संभव हुआ. शख्स ने यूट्यूब पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसका टाइटल है- ‘मुझे कनाडा में अपनी कार के लिए नंबर प्लेट पर BIHAR कैसे मिला?’. वीडियो में उसने बताया है कि कनाडा में ऐसी नंबर प्लेट के लिए क्या करना होता है ये शख्स जो खुद को बिहारी बता रहे है बता दे की इनका नाम बशर हबीबुल्लाह (Bashshar Habibullah) है | और यह मूल रूप से राजधानी पटना के वासी है |

Exit mobile version