Site icon First Bharatiya

अगर आप भी अपना आधार कार्ड में नाम और पता चेंज कराना चाहते हैं जानिए यह आसान तरीका

AddText 04 08 05.39.26

अभी के समय में आदमी के जीवन में मानो सबकुछ आधार ही बन गया जैसे बैंक में खाता खुलवाना हो या जमीन रजिस्ट्री करवाना हो चाहे कुछ भी ऐसे काम हो बिना आधार के अभी के समय में संभव नहीं है | अगर वही आधार में आपका नाम और पता गलत है

Also read: सोमवार की सुबह सोने की कीमत में हुई बड़ी गिरावट जान लीजिये आपके क्षेत्र में क्या है ताजा भाव पूरी खबर…

कि मानो एक तरह से जिंदगी रूकती ही जाती हो तो चलिए आइए जानते हैं आधार में नाम और पता चेंज करने का सबसे आसान तरीका |

Also read: Mumbai-Howrah Duronto Express : दो दिनों तक रद्द रहेगी ये लम्बी दुरी की ट्रेनें जान लीजिये पूरी बात…

कैसे चेंज करें अपने आधार के नाम पता रण में जानकारी पहले अपने फोन में गूगल को ओपन करें उसके बाद uidai.gov.in नामक वेबसाइट पर जाएं उसके बाद जाकर फर्स्ट ऑप्शन अपडेट इन आधार पर क्लिक करें |

Also read: भागलपुर से राजधानी पटना और दिल्ली के लिए सफ़र करना हुआ आसान जान लीजिये समय-सारणी और टाइम टेबल…

आपको Update your Demographics Data Online का ऑपशन दिखेगा जिसे क्लिक करें।
>> इसपर क्लिक करते ही आप UIDAI की सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल की ऑफिशल वेबसाइट ssup।uidai।gov।in पर पहुंचेंगे।
>> आपको अब अपने 12 डिजिट आधार नंबर से लॉग-इन करने की जरूरत है।
>> इसके बाद स्क्रीन पर दिए गए कैप्चे को भर दें और सेंड OTP पर क्लिक कर दें।
>> इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा।

Also read: बड़ी खबर : Muzaffarpur से Anand Vihar के लिए चलने वाली विशेष ट्रेन को लेकर आया बड़ा अपडेट टिकट लेने से पहले…

आपको नाम पता डेट ऑफ बर्थ फादर्स नेम जो चेंज करना है वही ऑप्शन पर क्लिक करें अगर आप नेम चेंज कर रहे हैं तो उसके लिए आपके पास प्रूफ होना चाहिए जैसे कि ड्राइविंग लाइसेंस राशन कार्ड वोटर आईडी इत्यादि |

पूरा चीज करने के बाद सबसे लास्ट प्रोसेस है आपको सबमिट करना होगा और उसके बाद चेंज करके आपके नंबर पर ओटीपी जाएगा फिर ओटीपी डाल कर सेव एंड चेंज कर दो उसके बाद आपका आधार 7 दिनों के अंदर अपडेट हो जाएगा |

Exit mobile version