Site icon First Bharatiya

Success Story: माँ थी आंगनबाड़ी की कार्यकर्ता पिता चलाते थे चाय की दुकान, गरीब घर का लड़का बना CA गाँव के हुए ख़ुशी

Success Story

Success Story

Success Story: दोस्तों यूँ तो हमारे देश में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है और हर एग्जाम में कई बच्चे अच्छे नंबर लाते है लेकिन यही जब कोई गरीब घर का लड़का कम संसाधन होने के बाबजूद भी अपनी मेहनत और लगन से एग्जाम में सफलता हाशिल कर लेता है तो यह खबर चर्चा का विषय बन जाता है और इसकी चर्चा हर तरफ होने लगती है.

Also read: घर में रहकर करती थी पढ़ाई लोग कहते थे कुछ नहीं कर पायेगी सलोनी अपने मेहनत के पर पास की UPSC परीक्षा ताना बदल गया ताली में

Hitesh Thakur

यह भी पढ़े – एक धोखा ने बदल दिया पूरी जिंदगी, परिवार के लोग ने नकारा था, रिजल्ट आया तो रोने पर हुए सब मजबूर

गरीब घर का लड़का बना CA

Success Story Hitesh Thakur: आज के इस खबर में हम एक ऐसे लड़के के बारे में बात करने वाले है जो बेहद गरीबी से उठकर संघर्ष करके अपने माता-पिता के सपने के खाते CA – Chartered Accountant का पद पर नौकरी हाशिल करते है इसके लिए ये मुकाम इतना आसान नहीं था. लेकिन इसे कभी हार नहीं मानी.

गाँव में पहला लड़का बना अधिकारी

दरअसल हम जिस शख्स के बारे में बात कर रहे है उसका नाम हितेश ठाकुर है हितेश ठाकुर मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के रिवालसर के गरलौनी गाँव के रहने वाले है. इनके घर के आर्थिक स्थिति उतनी अच्छी नहीं होने के कारण इनके पिता जी चाय का छोटी दुकान चलाते है. ‘

यह भी पढ़े – मात्र 15 दिन की पढाई में पास UPSC की परीक्षा बने IPS अधिकारी ऑलइंडिया में हाशिल किया 55वां स्थान, स्ट्रेटजी जान आप भी हो जाइएगा सफल

गाँव से ही पूरी की थी बचपन की शिक्षा

जबकि इनकी माता आंगनबाड़ी में कार्यकर्त्ता है. हितेश की बचपन की पढाई गाँव से ही पूरा हुआ. इनके पिता का नाम मनोहर लाल है इन्होने अपने बेटे को अधिकारी बनाने के लिए कोई कसार नहीं छोड़ी. हितेश ने जिस परीक्षा में सफलता हाशिल की है उस परीक्षा में 25,841 लोग शामी हुए थे.

यह भी पढ़े – चर्चित आईएएस अधिकारी टीना डाबी बनने वाली है माँ, बहुत जल्द मिलेगी खुशखबरी, छुट्टी के लिए दिया आवेदन

आज के युवाओं के प्रेरणा श्रोत है हितेश

लेकिन उनमें से मात्र 2,152 लोगों को सफलता मिली आप इससे अंदाजा लगा सकते है की यह एग्जाम कितना कठिन था महज 9% से कम लोग ही इस परीक्षा में सफल हुए. हितेश के इस सफलता से उनके घर के लोग के साथ-साथ गाँव के लोग भी ख़ुशी है और आज के युवाओं के लिए यह किसी प्रेरणा से कम नहीं है.

Exit mobile version