Xiaomi Redmi A2 Price: दिग्गज मोबाइल निर्माता कंपनी Xiaomi जिसके फोन के लोक के सभी दीवाने है. जी की Xiaomi ने आज Redmi A-सीरीज में दो नए मोबाइल को लॉन्च किया है. जिसका नाम Redmi A2 और A2+ है. बताया जा रहा है की Redmi A2 और A2+ को यूरोप में पहले ही लॉन्च हो चूका है.
यह भी पढ़ें : Realme Narzo N53: 9 हजार में मिल रहा 50MP कैमरा और 5000mAh वाला फोन, लॉन्च हुआ Realme Narzo N53

Xiaomi
Xiaomi

दोस्तों इस फोन के फीचर्स में कोई भी चेंज देखने को नही मिला है. इसका मतलब है की ये यूरोप में पहले ही लॉन्च हो चूका फीचर्स के साथ ही आया है. दोस्तों सबसे खास बात यह है की दोनों फोन में कुछ खास अंतर नही है. Redmi A2+ में ज्यादा फीचर्स है तो Redmi A2 में कुछ कम फीचर्स दिए गए है.
यह भी पढ़ें : Galaxy S23 Ultra Review 2023: सैमसंग का यह फोन iPhone से कई मामलों में है आगे, जाने खास फीचर्स

आपको बता दे की Xiaomi के इन फोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है. इसका सबसे बढ़िया मॉडल 2GB RAM और 32GB स्टोरेज में देखने को मिलेगा. वही इसकी कीमत 5,999 रुपये है. जबकि 2GB RAM + 64GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 6,499 रुपये है.
यह भी पढ़ें : Galaxy F54: इंतजार की घड़िया हुई समाप्त Samsung Galaxy F54 की लांचिंग से पहले आई पूरी जानकारी कीमत से लेकर फीचर्स तक

आपके जानकारी के लिए बता दे की Xiaomi के इस फोन का सबसे बढ़िया वेरिएंट 4GB RAM + 64GB स्टोरेज में आता है. जबकि 4GB RAM + 64GB वाले फोन की कीमत 7,499 रुपये है. दोस्तों दोनों फोन दो साल की वारंटी के साथ आते हैं. जो की यह फोन Amazon.in पर 23 मई से उपलब्ध होगी.