पत्नी अनुष्का संग करोड़ो के इस आलीशान बंगले में रहते है किंग कोहली
विराट द किंग कोहली के घर का साइज भी किंग साइज है, जिसमें 4 बेड रूम के अलावा एक बड़ा सा हॉल है.
बता दे की क्रिकेटर विराट-अनुष्का के इस घर की कुल कीमत 34 करोड़ रुपये बताई जाती है.
विराट और अनुष्का का आलीशान घर मुंबई के वर्ली में है. उनके अपार्टमेंट का नाम 'Omkar 1973' है. .
बता दे की इस घर में कोहली और अनुष्का शर्मा अपने शादी 2017 के बाद शिफ्ट हुई थी |
अक्सर अनुष्का अपने घर में गार्डिनिंग करती नजर आती हैं. उन्हें पेड़-पौधों से खासा लगाव है.
विराट कोहली और उसकी पत्नी अनुष्का शर्मा अपने घर के 35वें फ्लोर पर रहती है |
ऐसी और वेब स्टोरीज देखने के लिए यहाँ क्लिक करें