390 करोड़ के मालिक हैं कोहली, जानें कितनी दौलतमंद हैं पत्नी अनुष्का

13 करोड़ के कारें और 390 करोड़ की संपत्ति टीम इंडिय के कप्तान और शानदार बल्लेबाज विराट इस वक्त दुनिया के सबेस महंगे स्पोर्ट्स पर्सन के तौर पर जानें जाते हैं।

42 करोड़ की प्रॉपर्टी, 18 करोड़ का इनवेस्टमेंट, 13 करोड़ से ज्यादा की लग्जरी कारें मिलाकर विराट की नेट वर्थ 390 करोड़ के आसपास है।

अनुष्का की अगर नेटवर्थ की बात की जाए तो वो तकरीबन 220 करोड़ के आसपास आंकी गई है।

आने वाले कुछ सालों में अनुष्का की कमाई 30 प्रतिशत की तेजी से बढ़ने वाली है। वहीं उनकी सालाना इनकम में 18 प्रतिशत की ग्रोथ होगी

विराट के पास दिल्ली और मुंबई में दो आलीशान घर है जो हर सुख सुविधओं से लैस है 

 वहीँ ‘ए’ कैटेगरी के अनुबंध के अलावा वह आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से भी 15 करोड़ रुपए से ज़्यादा की कमाई करते हैं।

इसी तरह के और स्टोरी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें 

Arrow Right
Arrow Right
Arrow Right
Arrow Right
Arrow Right