माँ के सपना को बेटी ने आईएएस बनकर किया साकार ख़ुशी  से माँ के छलके आंसू देखिये....

दोस्तों दरअसल हम बात कर रहे है आईएएस रेनू राज के बारे में जिन्होंने यूपीएससी की परीक्षा में दूसरा स्थान लाइ थी.

दरअसल रेनू राज साऊथ इंडिया यानी की केरल की रहने वाली है.

केरल में जन्मी रेनू राज ने आईएएस बनकर अपने माता-पिता के सपना सहित पुरे समाज के मान सम्मान दिलाई है.

रेनू राज का बचपन से ही मन था की वो एक आईएएस ऑफिसर बने और देश की सेवा करें