भारत में आ गई देश की पहली Hybrid Scooter पेट्रोल और बैटरी दोनों से चलेगी.

इस Hybrid Scooter को यामाहा कंपनी ने बनाया है इसका नाम Fascino 125 है.

इस स्कूटर के स्पेसिफिकेशन के बारे में बात किया जाय तो यह स्कूटर 125 cc की है. और  8.2 PS के साथ 10.3 Nm का अच्छा Torque  भी जेनरेट करती है.

इस स्कूटर के अगले पहिये में डिस्क ब्रेक लगे है जबकि दोनों पहिये में ट्यूबलेस टायर लगा हुआ है. 5.2 लीटर की छोटी तेल टंकी है.

साथ ही बता दूँ की यह Hybrid Scooter की कीमत Rs.90,030 रूपये है जो की आम लोगों के बजट में भी फिट बैठती है.

स्टार्ट करने के लिए सेल्फ बटन और किक दोनों दिए गए है. इस स्कूटर को आप ब्लूटूथ से भी कनेक्ट कर सकते है.