टीम इंडिया ने किया श्रीलंका का क्लीन स्वीप, T20 के बाद टेस्ट सीरीज पर भी किया कब्जा

 भारतीय टीम ने तीन मैचों की टी20 सीरीज और फिर दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भी क्लीन स्वीप कर दिया। 

टीम इंडिया ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट मैच में श्रीलंका को 238 रन से हरा दिया और सीरीज अपने नाम कर ली।

इस मैच में भारत की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 252 रन बनाए थे। टीम इंडिया के लिए 92 रन श्रेयस अय्यर और 39 रन रिषभ पंत ने बनाए थे।

इसके जवाब में श्रीलंका की टीम 109 रन पर ढेर हो गई। श्रीलंका के लिए 43 रन की पारी एंजलो मैथ्यूज ने खेली थी।

इस तरह पहली पारी के आधार पर टीम इंडिया को 143 रन की बढ़त मिली।

रिषभ पंत ने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने का काम किया। इस तरह श्रीलंका के सामने जीत के लिए 447 रन का लक्ष्य रखा गया।

 श्रीलंका की टीम 447 रन के जवाब में 59.3 ओवर में 208 रन पर ढेर हो गई और मुकाबला 238  रन से हार गई।