: रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने कमाल का प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है.

रोहित सेना ने पहले न्यूजीलैंड फिर वेस्टइंडीज और अब श्रीलंका का सूपड़ा साफ कर दिया है. 

रोहित अपनी कप्तानी में करीब 25 से ज्यादा खिलाड़ियों को मौका दे चुके हैं. रोहित के इस रवैये से सभी खिलाड़ी काफी खुश हैं

जब से विराट कोहली ने टीम की कप्तानी गंवाई है तभी से कुछ खिलाड़ी रोहित शर्मा के मुरीद हो गए हैं.

रवींद्र जडेजा, श्रेयस अय्यर, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी रोहित को ज्यादा बेहतर कप्तान मानने लगे हैं. 

 कप्तान रोहित उन्हें खुलकर खेलने की छूट देते हैं. रोहित की कप्तानी में वो हमेशा से ही अच्छा प्रदर्शन कर पाते हैं. :- बुमराह 

टीम इंडिया ने श्रीलंका को आखिरी टी20 मैच में 6 विकेट से मात दी. इसी के साथ भारतीय टीम ने सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमा लिया.