शाहरुख खान से माधुरी दीक्षित तक, जब तगड़ी फीस की वजह से छूट गईं बड़ी फिल्में
शाहरुख खान को संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत ऑफर हुई थी। शाहरुख ने फिल्म के लिए 90 करोड़ फीस मांगी थी, ऐसे में बात बन नहीं पाई।
फिल्म कल हो न हो में नैना का किरदार पहले करीना कपूर खान को ऑफर किया था, लेकिन मोटी फीस की वजह से बात नहीं बन पाई।
फिल्म बाहुबली में माहिष्मति की रानी शिवगामी का किरदार पहले श्रीदेवी को ऑफर हुआ था। श्रीदेवी ने फिल्म के लिए मोती रकम मांगी थी
आर माधवन को ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ फिल्म फन्ने खां ऑफर हुई थी, लेकिन फीस की वजह से बात नहीं बन पाई।
फिल्म दबंग में सलमान के साथ डेब्यू करने वालीं सोनाक्षी सिन्हा को फिल्म किक भी ऑफर हुई थी। लेकिन फीस की डिमांड की वजह से बात नहीं बन पाई।
माधुरी
दीक्षित
ने अपनी कमबैक पारी के लिए तगड़ी फीस मांगी थी, जिसकी वजह से कई फिल्मों से उन्हें हाथ धोना पड़ा।
बॉलीवुड जगत से किसी भी प्रकार के लेटेस्ट खबरों के लिए :-
Firstbharatiya.com
के साथ जुड़े रहे...
धन्यवाद !