मानुषी छिल्लर इन दिनों सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं. उन्होंने ग्रीन शिमरी ड्रेस में खूबसूरत फोटोशूट फैंस के साथ शेयर किया है.
मानुषी पर ये ड्रेस काफी फब रही है, इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने बताया है कि ये ड्रेस 'द लीला' कलेक्शन से है.
ग्रीन कलर में मानुषी बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. इस शूट के दौरान उनके सारे पोज ऐसे लग रहे हैं कि वह सुकून के पल बिता रही हैं.
मानुषी की ये ड्रेस वनपीस होते हुए भी टू पीस शॉर्ट ड्रेस वाला लुक दे रही है. इसमें एक ब्रालेट और स्कर्ट को काफी स्टाइल से जोड़ा गया है.
मानुषी ने इस ड्रेस के साथ खूबसूरत ज्वैलरी पहनी हुई है, उन्होंने एक हाथ में कंगन और कानों में हूप्स कैरी किए हैं.
मानुषी, पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर आधारित अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म 'पृथ्वीराज' से बॉलीवुड में कदम रखने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
बता दे कि इस फिल्म का निर्देशन डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया है,
जिन्होंने टेलीविजन महाकाव्य 'चाणक्य' और पीरियड ड्रामा 'पिंजर' का निर्देशन किया था.