सलमान खान का पैपराजी पर फूटा गुस्सा, एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही लगे चिल्लाने

 सलमान खान (Salman Khan)  फनी, इमोशनल और दरियादिल इंसान के तौर पर जानें जाते हैं, 

सलमान खान हाल ही में दबंग टूर से लौटे और लौटते वक्त उनका मूड ज्यादा अच्छा नहीं दिखा 

 वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे एक्टर पैपराजी पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं. 

एक्टर को कई बार सोशल जगहो पर गुस्सा करते हुए देखा जाता है और इसका ताजा मुंबई एयरपोर्ट पर देखने को मिला.

सलमान खान द बैंग टूर (Da Bangg tour) से वापस आ गए हैं. एक्टर को दुबई से लौटने के बाद मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया.

इस दौरान एयरपोर्ट पर मीडिया फोटोग्राफर उनके बेहद नजदीक जाकर फोटो खींचने लगे और इसी दौरान भाईजान का गुस्सा सातवें आसमान पर आ गया.