RCB vs LSG: हार का सदमा नहीं बर्दास्त कर पाए RCB क कप्तान फाफ डू प्लेसिस इस खिलाड़ी को बताया हार का जिम्मेवार
दोस्तों सोमवार को चिन्नास्वामी स्टेडियम में बेहद रोमांचक मुकाबला देखने को मिला था. जहाँ 1 विकेट से LSG को जीत मिला
दोस्तों 212 रन का पीछा करते हुए LSG की टीम ने आखिरी ओवर के आखिरी बॉल पर यह मुकाबला जीता
वहीँ जीत के बाद काफी आक्रामक मूड में दिखे कप्तान फाफ डू प्लेसिस उन्होंने इशारे-इशारे में कहा की न चाहते हुए भी इस खिलाड़ी को देना पड़ा गेंदबाजी.
जी हाँ दोस्तों उन्होंने साफ़-साफ़ कहा की हमारी गेंदबाजी की जबरदस्त कुटाई हुई और मैं आखिरी ओवर में हर्षल पटेल को गेंदबाजी के लिए नहीं देना चाहता था लेकिन न चाहते हुए भी मुझे गेंदबाजी पटेल को देना पड़ा.