इन लग्जिरियस सुख-सुविधाओं से लैस है एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अम्बानी का बंगला
दुनिया की सबसे खूबसूरत और शानो-शौकत से भरपूर इमारतों में मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया की गिनती भी होती है।
देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी का घर बाहर से जितना आलीशान नजर आता है, अंदर से भी उतना ही खूबसूरत है।
इस बंगले में ऐशो-आराम की हर सुविधाएं मौजूद हैं। एंटीलिया में करीब ड्राइवर, कुक, माली, प्लंबर और इलेक्ट्रीशियन जैसे 600 कर्मचारी काम करते हैं।
खबरों के मुताबिक यहां काम करने वाले स्टाफ्स की सैलरी करीब 2 लाख रुपये है।
मुकेश अंबानी के इस घर में एक मिड-एयर पूल, करीब तीन स्विमिंग पूल, जिम, योगा स्टूडियो, मंदिर, डांस
और स्टूडियो, स्पा और 50 सीटर प्राइवेट थियेटर जैसी सुविधाएं मौजूद हैं।
इसी तरह के और स्टोरी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
यहाँ क्लिक करें
Arrow Right
Arrow Right
Arrow Right
Arrow Right
Arrow Right