मारुती कम्पनी का बड़ा एलान मात्र 5 लाख में ख़रीदे Maruti Brezza कार
मारुती की ब्रेज़ा कार सबसे लोकप्रिय कार में से एक कार है जानिए इसके फीचर्स
मारुती ब्रेज़ा की बेस प्राइस Rs.8.29 हजार रूपये जबकि टॉप मॉडल की प्राइस 14.14 Lakh रूपये है.
मारुती ब्रेज़ा में मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है. साथ ही इसका इंजन 1462 cc का है.
मारुती ब्रेज़ा की कार में Petrol/CNG दोनों डाल सकते है.
वहीँ यह कर 19.8 - 20.15 kmpl की शानदार माइलेज देती है.