जानिये आईपीएल के सबसे अजूबे रिकॉर्ड के बारे में नम्बर वन पर है इस खिलाड़ी का नाम लिस्ट में भारतीय एक भी नहीं....
दोस्तों हम जिस रिकॉर्ड के बारे में बात कर रहे है वह रिकॉर्ड है लगातार मैच में रन मारने की चलिए जानते है...
पहले नम्बर पर है ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ जिन्होंने 93 मैच में कुछ न कुछ स्कोर बनाये है.
वहीँ अब दुसरे नंबर पर हो गए इंग्लैंड के जोस बटलर जो 86 मुकाबला में कुछ न कुछ स्कोर बनाये है.
और इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है श्रीलंका के खिलाड़ी महेला जयवर्धने है जिन्होंने लगातार 78 पारियों में कुछ न कुछ रन बनाये है.
जबकि चौथे नंबर पर नाम आता है साऊथ अफ्रीका के खिलाड़ी जेपी डुमिनी का जिन्होंने लगातार 77 पारी में स्कोर बनाये है.