साल 2018 में मालती चाहर रातो-रात स्टार बन गई थीं, जब चेन्नई सुपर किंग्स के एक मैच में उनकी तस्वीर वायरल हुई थी.

मुंबई इंडियंस के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स ने पुणे में एक मैच खेला था. तब मालती चाहर कैमरे में कैद हुई थी. 

बाद में खुलासा हुआ कि चेन्नई टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर की बहन हैं मालती (Malti Chahar). वे धोनी की हार्ड-कोर फैन हैं.

आईपीएल 2019 के फाइनल में कैमरे में एक मिस्ट्री गर्ल कैद हुई थी, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई. 

बाद में उसके नाम का खुलासा अदिति हुंडिया के रूप में हुआ. 

 अक्सर मुंबई इंडियंस के मैच के दौरान दिखने वाली अदिति हुंडिया ने भी आईपीएल के दौरान काफी सुर्ख‍ियां बटोरी हैं.

अदिति हुंडिया पेशे से मॉडल हैं. वह 2017 फेमिना मिस इंडिया की फाइनलिस्ट रहीं हैं.

रेड टॉप में हॉट सी दिखने वाली इस मिस्ट्री गर्ल के नाम का खुलासा दीपिका घोष के रूप में हुआ. दीपिका घोष कोरियोग्राफर और कंटेंट क्रिएटर हैं.