Happy Birthday khesari lal yadav आज भोजपुरी के सुपरस्टार खेसरीलाल यादव का जन्मदिन है उनका जन्म 15 मार्च 1986 को छपरा में हुआ था.
खेसारी लाल यादव का यह सफ़र संघर्ष भरा रहा है तब जाकर कहीं उन्हें यह सफलता हाथ लगी है.
एक समय में खेसारी लाल यादव लिट्टी चोखा बेचते थे और मात्र 200 सौ रूपये में गाना गाते थे.
वहीँ आज एक शो के लाखों में चार्ज करते है खेसारी लाल यादव लोग इन्हें प्यार से ट्रेंडिंग स्टार भी कहते है.
इन सभी चीजों के अलावा खेसारी लाल यादव शादी शुदा व्यक्ति है और उनकी शादी साल 2006 में चंदा यादव के साथ हुआ था.
और इन दोनों के दो बच्चे भी है एक बेटा और एक बेटी बेटा का नाम ऋषभ है और बेटी का नाम कृति यादव है.