लव मैरिज हो या अरेंज मैरिज फर्स्ट नाइट को लेकर लड़कियों के मन में तरह-तरह के सवाल रहते हैं।

नई जगह, नए लोग और नए रीति-रिवाज के बीच मन में घबराहट भी रहती है।

दुनिया के  हर कपल अपनी सुहागरात को यादगार बनाना चाहता है। 

हर जगह के रीति-रिवाज अलग होते हैं। सबसे पहले जरूरी है कि आप अपने होने वाले ससुराल के रीति-रिवाजों के बारे में पहले से जान लें।

अगर आप अपने होने वाले पति से पहले से फोन पर बात कर रही हैं और कंफर्टेबल हैं तो उनसे भी पूछ सकती हैं।

जितनी नर्वस आप हैं बहुत पॉसिबल है कि आपके होने वाले पार्टनर का भी वही हाल होगा। 

इसलिए प्रेशर में न रहकर एकदम सहज रहें। जब आप दोनों अजीब होंगे तो कुछ चीजें अजीब लग सकती हैं।

आप अपनी किसी सहेली, बहन या भाभी से भी कुछ टिप्स ले सकती हैं। मन में कोई भी डाउट हो तो उनसे जरूर पूछ लें।