दोस्तों ने कहा UPSC तुम्हारे बस की बात नहीं लगातार 2 प्रयास में हुआ फेल तीसरे बार में IAS अधिकारी
सर्जना यादव ने बिना किसी कोचिंग संस्थान में पढ़ाई किये सेल्फ स्टडी के दम पर हाशिल की है ये कामयाबी
सर्जना यादव ने ये कामयाबी नौकरी करते हुए की है नौकरी साथ पढाई तब मिली सर्जना को यह सफलता
दरअसल सर्जना यादव ने पुरे देश में 126वां स्थान हाशिल की और अपने सहित पुरे परिवार का नामा रौशन की.
सर्जना यादव साल 2020 बैच के आईएएस अधिकारी है और आज के पीढ़ी के लड़की के लिए किसी प्रेरणा श्रोत से कम नहीं है.
सर्जना यादव नौकरी छोड़ने के बाद यूपीएससी की तैयारी में जुट गई और मेहनत के बदौलत यह सफलता हाशिल की.