हॉगवीड (Hogweed) नाम के पौधे को हेराक्लेम मेंटेगेजियम कहा जाता है और इसका फूल बेहद की जहरीला होता है.
इसके फूल को अगर कोई छू लेता है तो उससे शरीर पर घाव हो जाते हैं. साथ ही इससे त्वचा पर काफी बुरा असर पड़ता है
तमाम तरह की स्किल डिसीज के अलावा हॉगवीड के फूल से स्किन कैंसर तक का खतरा हो सकता है.
एकोनिटम (Aconitum) को भी दुनिया के सबसे जहरीले पौधों में शामिल किया गया है.
पौधे के पत्ते और जड़ बेहद जहरीले होते हैं और इसके संपर्क में आने से इंसान की हार्ट बीट थमने लगती है.
गंभीर स्थिति में यह मौत की वजह भी बन सकता है. पौधे की जड़ में मौजूद जहर सीधे दिमाग पर अटैक करता है
और इसे छीने से सीधे बॉडी में अजीब का रिएक्शन होता है. अगर कोई इसे गलती से खा लेता है तो उसकी मौत होनी तय है.
इसी तरह के और स्टोरी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
यहाँ क्लिक करें
Arrow Right
Arrow Right
Arrow Right
Arrow Right
Arrow Right