दुसरे के घर मजदूरी करने वाली माँ की बेटी बनी आईपीएस अधिकारी ख़ुशी से झूम उठा परिवार

दुसरे के घर मजदूरी करने वाली माँ की बेटी बनी आईपीएस अधिकारी ख़ुशी से झूम उठा परिवार

दोस्तों हम जिसके बारे में बात कर रहे है उसका नाम दिव्या है और दिव्या हरियाणा की रहने वाली है.

दिव्या का जन्म बेहद साधारण परिवार में हुआ था दिव्या का बचपन आर्थिक तंगी से होकर गुजरा है.

दिव्या जब छोटी थी तब उनके ऊपर से उनके पिता का साया हट गया था उसक्के बाद दिव्या की पूरी जिम्मेदारी उनकी माँ ने उठाई

दोस्तों दिव्या के माँ ने दुसरे घर काम करके अपनी बेटी को पढाया दिव्या भी मेहनत करके पढाई की.

और आखिर में दिव्या यूपीएससी में अच्छी रैंक हाशिल करके आईपीएस अधिकारी बन गई.