जब पंक्चर बनाने वाला बना आईएएस ऑफीसर ख़ुशी से झूम उठा परिवार माँ के ख़ुशी से छलके आंसू

दोस्तों दरअसल हम बात कर रहे है महाराष्ट्र के रहने वाले वरुण के बारे में...

बरुन का जन्म बेहद साधारण परिवार में हुआ था और बरुन के माता-पिता गरीब थे.

दोस्तों गरीबी दूर करने के लिए बरुन साइकिल का पंक्चर बनाता था जिससे उसे दो वक़्त की रोटी मिलता था.

लेकिन उनकी माँ उन्हें पढने के लिए अधिक बोलती थी और आखिरकार यही हुआ बरुन ने

अपने जीवन में सब कुछ त्याग दिया और पूरा ध्यान अपने पढाई के प्रति लगा दिया.

दोस्तों एक कहावत है न की मेहनत करने वाले की कभी हार नहीं होती वही बरुन के साथ हुआ.

आखिरकार बरुन ने अपने मेहनत के दम पर देश के सबसे कठिन परीक्षा यूपीएससी निकल ही लिया.

IAS,UPSC​, IAS Success Story, UPSC Success Story, IAS Varun Success Story, UPSC, Education, Success Story,आईएएस सक्सेस स्टोरी, यूपीएससी सक्सेस स्टोरी, आईएएस वरुण सक्सेस स्टोरी, यूपीएससी, एजुकेशन, सक्सेस स्टोरी