भारत की एक मात्र सरकारी कम्पनी बीएसएनएल होने के बाबजूद भी लोग इसे क्यूँ कर रहा है नज़रंदाज़

इसका सिर्फ और सिर्फ एक वजह है वह है धीमा इन्टरनेट बीएसएनएल का इन्टरनेट स्पीड के चलते ग्राहकों नहीं लेते सिम

लेकिन अब वैसे लोगों के लिए खुशखबरी है जो बीएसएनएल का 4G लांच करने का इन्तजार कर रहे थे |

अगर आप भी बीएसएनएल की 4G लांच करने का इन्तजार क्र रहे है तो आपके लिए खुशखबरी है |

दरअसल बीएसएनएल के 4G लांचिंग तिथि को लेकर बताया गया था की 2023 के पहले महीने में लांच कर दिया जाएगा |

लेकिन केंद्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया है की अब इस तिथि को लांच नहीं हो पाएगी वहीँ इसका कारण उन्होंने स्पष्ट नहीं किया है |