एक छोटी सी धोखा ने बदल दी इस शख्स की जिंदगी जानिये....
बिहार के राजधानी पटना के एक छोटे से गाँव के रहने वाले आदित्य कुमार पाण्डेय की कहानी सुन आप भी हैरान रह जायेंगे.
आदित्य भले ही आज के समय में आईएएस अधिकारी है लेकिन इनके लिए यह संघर्ष काफी कठोर रहा है.
जब आदित्य कुमार दशवीं क्लास में थे तब उन्हें उनके अपने ही क्लासमेट के साथ प्यार हो गया था.
लेकिनं ये प्यार अधिक दिनों तक चल नहीं पाया और दोनों के बिच ब्रेकअप हो गया उसके बार आदित्य पूरी तरह टूट गए.
आदित्य के घर के लोग ने भी नकार दिया लेकिन उस प्रस्थिति में भी आदित्य हार नहीं माने और UPSC तैयारी शुरू कर दिया.
आदित्य के घर के लोग ने भी नकार दिया लेकिन उस प्रस्थिति में भी आदित्य हार नहीं माने और UPSC तैयारी शुरू कर दिया.
आज के युवाओं के लिए आदित्य किसी प्रेरणा से कम नहीं है जिन्हें प्यार में धोखा मिलने के बाद इन्होने यूपीएससी क्रैक कर लिया.