सुहाना खान, अनन्या पांडे, शनाया कपूर और खुशी कपूर को डिनर डेट के लिए बांद्रा के प्रसिद्ध मिज़ू रेस्टोरेंट में एक साथ दिखी |

वहीँ बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की बहन खुशी को भी सबके साथ डिनर के लिए ब्लैक ड्रेस में देखा गया

 बता दें कि अनन्या, सुहाना और शनाया का ये प्यार दोस्ती की मिसाल देता है. तीनों की बचपन की ये तस्वीर इस बात का सबूत है.

कई साल पुरानी ये तस्वीर बता रही है कि इन हॉट गर्ल्स की मांओं में भी गजब की केमिस्ट्री है.

बता दे कि डिनर डेट के लिए बाहर निकलते ही तीनों BFF खुशी से पोज दे रहे थीं |

स्टार किड्स की ये ताजा तस्वीरें वायरल हो रही हैं. सभी को कल रात उनके शनिवार की डिनर डेट पर देखा गया था.

अक्सर ये सभी एक साथ नज़र आती रहती है और सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरे शेयर कर लोगो का दिल जीतती है |