अपने इस बीमारी से तंग आकर सलमान खान करना चाहते थे सुसाइड, बड़ी मुश्किल से बची जान!

सलमान खान को ट्राइजेमिनल न्यूरॉल्जिया नामक बीमारी थी, जिसका उन्होंने काफी लंबे समय तक ट्रीटमेंट लिया.

बता दे कि अभिनेता सलमान खान इस बीमारी से करीब 9-10 सालों से इस बीमारी से पीड़ित रहे हैं

वो इस बीमारी का ट्रीटमेंट विदेश जाकर कराते थे कई बार उन्होंर अमेरिका भी गये है इसके चक्कर में 

दरअसल, ये एक तरह का न्यूरोपैथिक डिसऑर्डर है, जिसमें इंसान के चेहरे के कई हिस्सों जैसे सिर, जबड़ा आदि में बहुत दर्द होता है |

2017 में 'ट्यूबलाइट' के दौरान अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) ने बताया था कि उन्हें 'ट्राइजेमिनल न्यूरेल्जिया' नामक एक खतरनाक न्यूरोलॉजीकल बीमारी है |

सलमान खान जब इस बीमारी का सामना कर रहे थे तभी उनके मन में कई बार सुसाइड करने का विचार आया था. इसे खुद सलमान खाने से एक इंटरव्यू में कहा था |

इस बीमारी में चेहरे पर भयानक चुभन का अहसास होता है.  इस बीमारी का पता लगाना आसान नहीं होता है, क्योंकि कभी-कभी इसके लक्षण कुछ हफ्तों तक रहते हैं और फिर गायब हो जाते हैं.