मुकेश अम्बानी के पिता धीरुभाई अंबानी का जन्म गुजरात के चोरवाड में हुआ था |

धीरुभाई अंबानी पांच भाई-बहनों में वो अपने पिता की तीसरी संतान थे |

सन 1955 में धीरूभाई अंबानी ने कोकिलाबेन से शादी की उसके बाद  उनकी किस्मत चमकने लगी |

धीरुभाई अम्बानी चार बच्चे के पिता थे मुकेश अंबानी, अनिल अंबानी, दीप्ति सालगांवका और नीना कोठा

वो मेहनत बहुत ही ख़ामोशी से करते थे और उनकी सफलता पूरा शोर मचाता था |

मुकेश अंबानी में अपने पिता धीरूभाई अंबानी की दिखती है झलक 

धीरुभाई अम्बानी अपनी व्यापार के साथ-साथ  परिवार से भी था लगाव 

धीरूभाई अंबानी ने ही नीता अंबानी को मुकेश अंबानी के लिये पंसद किया था |