Posted inNational

बाल-बाल बची माँ बेटा ट्रेन के निचे से निकाला आरपीएफ की बहादुर ऑफिसर

सोशल मीडिया पर एक विडियो खूब वायरल हो रही है दरअसल ये विडियो उत्तरप्रदेश के राजधानी लखनऊ की चारबाग रेलवे स्टेशन की है | प्लेटफार्म संख्या एक पर गरीब रथ को पकड़ने के चक्कर में महिला और उसके साथ बच्चे दोनों ट्रेन के चपेट में आ गए | लेकिन वह मौजूद आरपीएफ के जांबाज़ ऑफिसर जीतेन्द्र यादव ने अपनी चालाकी दिखाई और दौरकर चैन पोलिंग को खिंच क्र ट्रेन को रोकी और महिला बच्चे को दोनों को सही सलामत ट्रेन के निचे से निकला !