सोशल मीडिया पर एक विडियो वायरल हो रहा है बताया जा रहा है यह घटना राजस्थान के एक छोटे से गाव झुंझुनू के पास की है | जिसमे दिख रहा है की एक छोटे बच्चे को ट्रांसफार्मर के पास जाने से उसको कर्रेंट लग रहा है की इतने में ही एक व्यक्ति स्पिदेर्मन की तरह बच्चे को बचा लेता है लेकिन बच्चे की हालत तब तक नाज़ुक हो जाती है और वह झुलस जाती है |