भारत में रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) का पर्व बेहद ही धूमधाम से मनाया जाता है। ये त्योहार भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक है। इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र यानी राखी (rakhi) बांधकर उसकी लंबी उम्र की प्रार्थना करती है। हिंदू धर्म में राखी (rakhi) शुभ मुहूर्त में ही बांधने की परंपरा है। आपको बता दे की

इस त्योहार में इस बात पर विशेष ध्यान दिया जाता है कि कहीं भद्रा का साया तो नहीं पड़ रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बार राखी (rakhi) 22 अगस्त रविवार को मनाई जा रही है। जानिए राखी (rakhi) बांधने का शुभ समय कब तक रहेगा।

नहीं रहेगा भद्रा का साया: राखी का त्योहार श्रावण मास की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 21 अगस्त को शाम 7 बजे से हो जाएगी और इसकी समाप्ति 22 अगस्त को शाम 5 बजकर 31 मिनट पर होगी।

रक्षाबंधन पर भद्रा सुबह 6.15 पर ही समाप्त हो रहा है। इसलिए बहनें भाईयों को 22 अगस्त को सुबह 6.15 से लेकर शाम 05.31 बजे तक राखी बांध सकेंगी। यानी राखी बांधने के लिए 11 घंटे 16 मिनट का समय आपके पास रहेगा।

इस मुहूर्त में राखी बांधना सबसे शुभ: जबकि राखी बांधने का सबसे शुभ मुहूर्त दोपहर 01.42 PM बजे से 04.18 PM तक रहेगा। इस शुभ मुहूर्त की कुल अवधि 2 घंटे 36 मिनट की रहेगी।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...